Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Jan, 2025 01:04 PM
मोहन यादव का जापान दौरा, निवेश के साथ साझेदारी को मिलेगी नई उड़ान
भोपाल। देश के महानगरों में उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्शन, प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और जर्मनी-यूके में निवेश की अपार सफलता के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कारवां जापान की 4 दिवसीय यात्रा के लिये 27 जनवरी को रवाना होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जापान के टोक्यो, ओसाका और कोबे जैसे प्रमुख शहरों में स्थानीय उद्योगपतियों से मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जापान दौरा मध्यप्रदेश से जापान के उद्योगपतियों और औद्योगिक संगठनों को निवेश अवसरों से अवगत कराएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जापान प्रवास के संबंध में कहा कि युवाओं के लिए हमारे सभी प्रकार के वर्गों के लिए खास करके महिला, गरीब, किसान , युवाओं के रोजगार के लिए लगातार हमारी सरकार अभियान चला रही है। निजी सेक्टर में सरकारी सेक्टर में औद्योगीकरण में खेती में पशुपालन में हर क्षेत्र में व्यक्ति को अपने रोजगार के साधन मिलें, उसके आय कि घर की उसकी क्षमता बड़े, मुझे इस बात का संतोष है कि लगातार किए गए साल भर के अभ्यास के आधार पर कई सारे सेक्टर में मध्य प्रदेश बहुत अच्छे से प्रगति से आगे बढ़ रहा है।
ऐसे में जब मैं आज जापान जा रहा हूं तो मुझे इस बात का पूरा भरोसा है जापान टेक्नोलॉजी को लेकर भी और जापान आर्थिक दृष्टि से मध्य प्रदेश के साथ जुड़ कर के कई सारे सेक्टर में काम करने वाला है। आगामी 24, 25 फरवरी को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी तो उसके दृष्टि से मुझे निमंत्रण देने हैं। हम ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे, मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे और सभी को काम दिलाएंगे।