Edited By meena, Updated: 04 Oct, 2024 01:30 PM
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शिक्षकों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। जहां शहपुरा थाना क्षेत्र के नटवारा शासकीय बालक...
जबलपुर (विवेक तिवारी) : मध्य प्रदेश के जबलपुर में शिक्षकों की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। जहां शहपुरा थाना क्षेत्र के नटवारा शासकीय बालक शाला में चाकू बाजी के दौरान आठवीं के छात्र की हत्या हो गई। शहपुरा पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्र ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है। बच्चे सुबह समय से पहले स्कूल पहुंच गए और उनके बीच झगड़ा हो गया। जहां शिक्षकों की अनुपस्थिति में चाकू बाजी हुई और एक छात्र ने आठवीं के छात्र को चाकू मार दिया। फिलहाल शिक्षकों का घटना की जानकारी नहीं है न ही मौके पर कोई शिक्षक मौजूद था।बताया जा रहा है कि आरोपी नटवारा के समीप महंगवां का रहने वाला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।