Edited By meena, Updated: 15 Feb, 2025 08:06 PM
![t raja said cm revanth reddy does not have perfect knowledge](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_00_2799488851123-ll.jpg)
हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा आज इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया..
इंदौर (सचिन बहरानी) : हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा आज इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधायक टी राजा पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ के 17 वें पुण्य स्मरण कार्यक्रम व दशहरा मैदान पर आयोजित सिंह गर्जना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में हैदराबाद के भाजपा विधायक टी राजा ने कहा कि वे लक्ष्मण सिंह गौड़ को श्रद्धांजलि देने और युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए आए हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में हो रहे धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दे पर चिंता व्यक्त की और इस मुद्दे पर चर्चा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए सरकार अच्छा काम कर रही है। वही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लेकर उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी संकट में फंसे हुए हैं, सोनिया और राहुल गांधी जो पेपर भेजते हैं वो वही बोलते हैं। उनके पास परफेक्ट नॉलेज नहीं है।
बता दें की विधायक टी राजा के इंदौर में होने वाले कार्यक्रम पर कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति ली थी और इस कार्यक्रम से शहर का माहौल ख़राब होने की आशंका जताई थी अब देखना होगा की टी राजा के कार्यक्रम का कितना विपरीत प्रभाव शहर पर पड़ता है।