Edited By Desh sharma, Updated: 18 Dec, 2025 09:14 PM

आजकल जो मौतों का सिलसिला चला है वो काफी परेशान और डराने वाला है। कब, कैसे और किसे मौत आ जाए पता नहीं है। एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक शिक्षक की अंडा खाते-खाते ही मौत हो गई।
(दतिया): आजकल जो मौतों का सिलसिला चला है वो काफी परेशान और डराने वाला है। कब, कैसे और किसे मौत आ जाए पता नहीं है। एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक शिक्षक की अंडा खाते-खाते ही मौत हो गई।
अनहोनी से हर कोई परेशान
ये खबर मध्यप्रदेश के दतिया जिले से आई है जो लोगों को काफी हैरान औऱ परेशान कर रही है। अंडे खाते-खाते एक सरकारी शिक्षक की जिंदगी खत्म हो गई। घर मे जैसे ही इस अनहोनी की खबर पहुंची तो उनके पैरों तले तो जमीन ही खिसक गई । उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऐसी अनहोनी भी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक अशोक कुमार दिव्यांग था और शिक्षक बस स्टैंड के पास अंडे खा रहे थे तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और जिंदगी खत्म हो गई।
अंडे खाते-खाते ही छिन गई सांसे
दतिया जिले के राजापुर गांव में पदस्थ शिक्षक अशोक कुमार छोटा बाजार के रहने वाले थे। बुधवार को वो स्कूल से पढ़ाकर लौट रहे थे । बस स्टैंड के पास उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और खाने के लिए अंडे खरीदे । बस से मौत का बहाना बना और उनकी अंडे खाते-खाते ही तबीयत बिगड़ गई। शिक्षक को हार्ट अटैक आ गया था, देखते ही देखते शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घरवालों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस असामान्य घटना के बाद घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूटा है। जो शिक्षक घर से भला चंगा पढ़ाने के लिए घर से निकला था ...क्या पता था कि अंडे खाते-खाते ही परमात्मा को प्यार हो जाएगा। शिक्षक अशोक कुमार की असमय मौते से हर कोई दुखी है और क्षेत्र में शोक की लहर है ।