Edited By Himansh sharma, Updated: 31 May, 2024 02:12 PM

जबलपुर जिले में पिता पुत्र की हत्या का मास्टरमाइंड पिछले ढाई महीने से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था,
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पिता पुत्र की हत्या का मास्टरमाइंड पिछले ढाई महीने से लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था, पुलिस आरोपी मुकुल की लगातार तलाश कर रही थी और उसकी तलाश में एमपी से लेकर नेपाल तक पुलिस की टीम पहुंच गई थी। लेकिन हर बार आरोपी चकमा देकर भाग जाता था मुकुल ने खुद थाने पहुंचकर अब सरेंडर कर दिया है
प्रेमिका के पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कर दिया सरेंडर
मुकुल की गर्लफ्रेंड को दो दिन पहले हरिद्वार से पुलिस ने पकड़ लिया था मुकुल मौके से भाग गया था। अभी लड़की से पुलिस पूछताछ कर रही है गुरुवार को लड़की को जबलपुर लाया गया। मुकुल भी जबलपुर पहुंच गया और उसने थाने पर पहुंचकर सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे कर सकता है।
पिता- पुत्र की हत्या कर फ्रिज में रख दिए थे शव
मार्च में मिलेनियम कॉलोनी में रेलवे अधिकारी और उनके बेटे की मुकुल ने हत्या कर दी थी और हत्या करने के बाद उनके शवों को फ्रिज में रख दिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था ,इस कांड के बाद मुकुल रेलवे अधिकारी की लड़की के साथ मौके से फरार हो गया था। पुलिस पुलिस अब दोनों से पूछताछ में जुट गई है और मामले का जल्द बड़ा खुलासा करेगी।