Edited By meena, Updated: 01 Feb, 2025 07:52 PM
छतरपुर के राजनगर कृषि उपज मंडी के सूखे सेप्टिक टैंक में शनिवार को किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर के राजनगर कृषि उपज मंडी के सूखे सेप्टिक टैंक में शनिवार को किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर इस संदिग्ध मामले की विवेचना शुरु की है।
जानकारी के मुताबिक, राजनगर कृषि उपज मंडी के पीछे सेप्टिक टैंक मौजूद है, जो कि वर्तमान में सूखा पड़ा है। इसी टैंक में राजनगर निवासी कट्टन कुशवाहा के 16 वर्षीय पुत्र बाबू कुशवाहा का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को टैंक से बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई और इसके बाद मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। बारीकी से पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई होगी।