सेप्टिक टैंक में मिली 16 साल के युवक की लाश, फैली सनसनी

Edited By meena, Updated: 01 Feb, 2025 07:52 PM

the body of a 16 year old boy was found in a septic tank

छतरपुर के राजनगर कृषि उपज मंडी के सूखे सेप्टिक टैंक में शनिवार को किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर के राजनगर कृषि उपज मंडी के सूखे सेप्टिक टैंक में शनिवार को किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर इस संदिग्ध मामले की विवेचना शुरु की है।

जानकारी के मुताबिक, राजनगर कृषि उपज मंडी के पीछे सेप्टिक टैंक मौजूद है, जो कि वर्तमान में सूखा पड़ा है। इसी टैंक में राजनगर निवासी कट्टन कुशवाहा के 16 वर्षीय पुत्र बाबू कुशवाहा का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को टैंक से बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई और इसके बाद मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। बारीकी से पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई होगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!