Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Mar, 2025 07:51 PM

इंदौर में खाद्य विभाग की टीम ने मावा का लिया सैंपल
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खाद्य विभाग की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, टीम ने गंगवाल बस स्टैंड पर छापामार कार्रवाई की है। टीम को सूचना मिली की यहां बसों में मिलावटी मावा रखकर लाया जा रहा है। जिसके बाद टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए रतलाम से आई बसों की जांच की और यहां से बड़ी मात्रा में मावा जब्त किया है।
यह मावा बड़ी-बड़ी बोरी में भरकर रखा गया था, खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर ही मावा का सैम्पल लेकर जांच की,इसके बाद कुछ सैम्पल भोपाल स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं ,अधिकारियों की माने तो प्राथमिक तौर पर मावे में मिलावट की पुष्टि नहीं हुई है। लिहाजा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
इसके आलावा बाकी मावे को व्यापारियों को सौंपा गया है ,साथ ही इसकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.ताकि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके. बता दें की त्योहार का सीजन होने से खाद्य विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है ताकि खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोका जा सके।