Edited By meena, Updated: 13 Feb, 2025 03:38 PM
![thieves caught on cctv camera in neemuch](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_38_113190326p-ll.jpg)
नीमच जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चाहे मंदिर हो या फिर आम व्यक्ति का घर, चोर हर जगह को निशाना बना रहे हैं..
नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चाहे मंदिर हो या फिर आम व्यक्ति का घर, चोर हर जगह को निशाना बना रहे हैं। जीरन नगर में बीती रात को चोरों की आवाजाही सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। पुलिस थाना भी इसी इलाकें में है, वहीं पुलिस गश्त का दावा करती है, अब सवाल उठता है कि पुलिस गश्ती पर रहने के बाद भी चोर कैसे गली-गली घूम रहे हैं।
बीते एक महीने में जीरन क्षेत्र में श्री हर्कियाखाल बालाजी मंदिर व कंकाली माताजी मंदिर में चोर वारदात को अंजाम दे चुके हैं। रात के समय चोरों की आवाजाही बढ़ने से लोगों में भय का माहौल है।