Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Sep, 2024 12:29 PM
जबलपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी और इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना बेलखेड़ा थाना क्षेत्र की है हादसा इतना भीषण था की टक्कर मारने के बाद मौके पर कार भी पलट गई, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर घायल एक युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक माता-पिता और बेटे थे जबलपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दमोह से आए थे। दमोह जिले के रहने वाले प्रेम सिंह अपनी पत्नी शील रानी और बेटे मोहन के साथ तहरवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर आए थे बेलखेड़ा के पास में पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही कार ने उनको टक्कर मार दी तीनों बाइक सहित नीचे जमीन पर गिर गए मौके पर प्रेम सिंह और उनकी पत्नी की मौत हो गई।
मोहन गंभीर रूप से घायल थे उसे अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही बेलखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी कार में भी दो लोग सवार थे उनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।