एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी ट्रेनें, पश्चिम मध्य रेलवे ने 4 ट्रेनों को दी अनुमति

Edited By meena, Updated: 05 Sep, 2020 06:28 PM

trains will run once again west central railway allows 4 trains

देशभर में लॉकडाउन -4 की शुरुआत के साथ ही त्यौहारों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने एक राहत की खबर दी है। पश्चिम मध्य रेलवे बहुत जल्द चार प्रमुख ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति दे दी है। पश्चिम मध्य रेलवे की चार और...

भोपाल: देशभर में लॉकडाउन -4 की शुरुआत के साथ ही त्यौहारों को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने एक राहत की खबर दी है। पश्चिम मध्य रेलवे बहुत जल्द चार प्रमुख ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति दे दी है। पश्चिम मध्य रेलवे की चार और ट्रेनें जल्द पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। इन इंटरसिटी ट्रेन को मिली अनुमति इनमें जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी, इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस और रीवा-जबलपुर इंटरसिटी शामिल है। 

PunjabKesari

रेलवे ने इंदौर-जबलपुर ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन शनिवार को जबलपुर से रवाना होगी, जबकि रविवार को इंदौर से चलेगी। ट्रेन आगामी आदेश तक नियमित रूप से चलेगी। रेलवे इंदौर से जल्द ही इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस, इंदौर-दिल्ली निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी करेगा। वहीं जबलपुर से इंदौर के बीच भोपाल होते प्रतिदिन एक ट्रेन चलाई जाएंगी। यह ट्रेन हबीबगंज-रीवा एवं जबलपुर-इंदौर के बीच शनिवार से शुरू हो जाएंगी। 
PunjabKesari

1. ट्रेन संख्या - 02185
हबीबगंज-रीवा स्पेशल ट्रेन हबीबगंज स्टेशन से शनिवार रात 10 बजे हबीबगंज से रीवा के लिए रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 8 बजे रीवा पहुंचेगी।
2. ट्रेन संख्या - 02186
रीवा स्टेशन से रीवा-हबीबगंज स्पेशल शनिवार रात 8.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6.5 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
3. ट्रेन संख्या - 02292
जबलपुर-इंदौर स्पेशल जबलपुर से जबलपुर स्टेशन से इंदौर के लिए शनिवार रात 11.50 बजे से शुरु होगी और अगले दिन सुबह 9.55 बजे इंदौर पहुंचेगी।
4. ट्रेन संख्या - 02291
इंदौर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन इंदौर से जबलपुर से रविवार शाम 7.30 बजे से चलेगी जो अगले दिन सुबह 5.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
PunjabKesari
कोरोना वायरस के मद्देनजर इन बातों का करना होगा पालन

  • स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर होगी एंट्री।
  • एंट्री से पहले ऑटोमैटिक मशीन से टिकट के साथ ही तापमान चेक होगा।
  • सर्दी-खांसी, बुखार वालों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
  • वेटिंग का टिकट होने के बावजूद भी ट्रेन में यात्रियों को बैठने की अनुमति नहीं होगी।
  • रेलवे स्टेशन पर वेटिंग के यात्रियों को ट्रेन में बैठने की अनुमति नहीं होगी 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!