Edited By meena, Updated: 01 Oct, 2023 12:46 PM

इंदौर में शनिवार शाम से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांधी नगर स्टेशन पर ट्रायल के लिए पूजन किया
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में शनिवार शाम से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांधी नगर स्टेशन पर ट्रायल के लिए पूजन किया। फिर हरी झंडी दिखाई। खुद कोच में बैठकर गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन से लगभग छह किमी का सफर किया। अब मेट्रो का यह ट्रायल लगातार चलेगा, उसके बाद आम लोग बैठ सकेंगे। इस मौके पर सीएम ने पांच से छह महीने में ही ट्रायल पूरा कर कमर्शियल रन यानी पैसेंजर के साथ ट्रेन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदौर शहर को आसपास के शहरों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाए जाने की बात भी कही है।
मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि इंदौर ने टैम्पों से अब मेट्रो का सफर तय किया है। यह नई परिवहन क्रांति है जो अमीर और गरीब के बीच की खाई भी पार कर देगी। हर वर्ग इसमें सफर कर सकेगा जो कि टूव्हीलर के खर्च से भी सस्ता पड़ेगा। सीएम ने कहा कि मेट्रो रेल के एमडी मनीष सिंह से कहना चाहता हूं कि 5 से 6 महीने में ही इसे यात्रियों के साथ चलाना शुरू कर दें। वही सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इंदौर से यह मेट्रो ट्रेन पीथमपुर और उज्जैन तक चलेगी। सर्वे चल रहा है। 2028 में आप उज्जैन सिंहस्थ में इंदौर से मेट्रो में बैठकर जाएंगे, यह मेरा संकल्प है।
सीएम शिवराज ने मेट्रो रेल कॉर्पोशन की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में पटक दिया था लेकिन हमने इसे युद्ध स्तर पर इसे शुरू किया। इंदौर में 6.3 किमी का काम 484 दिन में पूरा कर लिया। 18 दिन में ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया 5 माह में कोचेस बनवाए पूरी मेट्रो टीम इसमें दिन रात जुटी रही।