Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Sep, 2024 08:51 PM
उज्जैन जिले में शुक्रवार की शाम को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास एक दीवार गिर गई
उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार की शाम को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास एक दीवार गिर गई, मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चार लोग घायल हैं जिसमें से एक महिला गंभीर रूप से घायल है उसे इंदौर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे तेज बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
महाकाल मंदिर के पुजारी बोले- ये प्राकृतिक आपदा
महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि तेज बारिश के कारण दीवार ढह गई। हम चरक अस्पताल में व्यवस्थाएं बना रहे हैं। ये प्राकृतिक आपदा है। पुलिस और प्रशासन भी मौके पर है। आपको बता दें कि उज्जैन में शुक्रवार को शाम से ही तेज बारिश हो रही थी।