रीवा नगर निगम की बैठक में बवाल! कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए

Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Mar, 2025 01:36 PM

uproar in rewa municipal corporation council

रीवा नगर निगम परिषद में हंगामा

रीवा। (गोविंद सिंह बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा नगर निगम की बजट बैठक में जमकर हंगामा हो गया, बीजेपी और कांग्रेस पार्षद आपस में भिड़ गए। रीवा में 45 पार्षद हैं महापौर कांग्रेस का है, 24 मार्च को रीवा शहर का बजट पेश किया गया था. बुधवार को बजट को लेकर परिषद में चर्चा होनी थी। लोकिन मामला एक बिंदु पर आकर अटक गया, शहर में महापुरुषों की प्रतिमा लगनी है। भाजपा के पार्षदों का कहना था कि महापुरुषों के नाम के आगे सम्मानित उद्बोधन नहीं है, सीधे-सीधे नाम लिख दिया गया है. फिर चाहे वह नाम रीवा महाराजा मार्तंड सिंह का हो, या भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का, इसी बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आमने-सामने आ गए।

भाजपा पार्षद परिषद में अर्थी निकालने का प्रयास करने लगे, कांग्रेसियों ने गंगाजल निकाल लिया. दोनों के बीच जमकर झूमाझटकी  हुई. मारपीट की नौबत आ गई. बड़ी मुश्किल से अध्यक्ष वेंकटेश पांडे और महापौर अजय मिश्रा ने सबको शांत कराया। रीवा नगर निगम की परिषद बुधवार को पूरी तरह से सब्जी मंडी में तब्दील हो गई, जिस तरीके से सब्जी मंडी में शोर सुनाई देता है. ठीक उसी तरीके से यहां पर आवाज आ रही थी।

PunjabKesariरीवा जिले में महापुरुषों की प्रतिमा लगाई जानी है। भाजपा के पार्षद कह रहे थे कि उनके नाम के आगे उचित संबोधन नहीं है। वहीं, महापौर कह रहे थे, हमने सबसे पहले उचित शब्द का इस्तेमाल किया है. उसके बाद क्रम से सारे नाम लिख दिए गए. महापुरुषों की जब पट्टिका लगेगी तब उचित तरीके से अलग-अलग सबके नाम लिखे जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!