दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, परिवार ने हिंदू रीति-रिवाजों से किया बहू का स्वागत, वीडियो वायरल

Edited By meena, Updated: 28 Mar, 2025 12:44 PM

two girls got married to each other in chhatarpur

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां लड़का लड़की में नहीं बल्कि दो लड़कियों के बीच ये शादी हुई है। खास बात यह कि इस शादी को भले ही समाज किसी और नजर से देख रहा हो, लेकिन लड़कियों के परिजनों ने खुले दिल से इस रिश्ते को स्वीकार किया है। बकायदा दोनों लड़कियों की शादी करवाई और पूरे रीति-रिवाजों के साथ नई बहू का स्वागत किया।

PunjabKesari

दरअसल, जिले के नौगांव के ग्राम दौरिया की रहने वाली 23 वर्षीय सोनम 21 मार्च को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नौगांव थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और सोनम के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया। जांच में सोनम की लोकेशन कानपुर की आई। जब पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने खुद ही थाने में हाजिर होने की बात कही। कुछ दिनों बाद सोनम मानसी (अलका) वर्मन के साथ अपने गांव लौट आई।

PunjabKesari

मंदिर में शादी की अनुमति नहीं मिली, थाने के सामने पहनाई माला

गांव लौटने के बाद सोनम ने परिवार को बताया कि वह मानसी वर्मन से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और दोनों को विवाह बंधन में बांधने के लिए एक मंदिर ले गए।

हालांकि, मंदिर प्रशासन ने समलैंगिक विवाह कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिवार सोनम और मानसी को लेकर नौगांव थाने पहुंचा, जहां दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली। थाने में ही पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए और इसके बाद वे घर लौट आईं।

PunjabKesari

परिवार ने बहू का खुशी-खुशी किया स्वागत

शादी के बाद जब सोनम और मानसी अपने गांव पहुंचीं, तो परिवार ने पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश कराया। इस शादी में सोनम 'दूल्हा' और मानसी 'दुल्हन' बनी। परिवार ने इस रिश्ते को खुले दिल से अपनाया और कहा, कि "हमारी बेटी जिसे पसंद करती है, उसके साथ खुश रहना चाहती है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं। उसकी खुशी में ही हमारी खुशी है।"

दोनों असम रवाना, जल्द लौटेंगी गांव

शादी के कुछ दिनों बाद सोनम और मानसी असम के लिए रवाना हो गईं। परिवार ने बताया कि दोनों जल्द ही किसी फैक्टरी में काम सीखने के बाद गांव लौटेंगी और यहीं अपना जीवन बिताएंगी।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया

शादी के बाद सोनम और मानसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस प्रेम कहानी पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे समाज में बदलाव की नई मिसाल बताया, तो कुछ ने इसे लेकर अलग-अलग राय दी। हालांकि, इस कहानी ने यह साबित कर दिया कि समाज में बदलाव आ रहा है, और धीरे-धीरे लोग प्यार को हर बंधन से ऊपर रखकर स्वीकार कर रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!