Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Jun, 2024 02:35 PM

कर्चुलियान थाना परिसर में पुलिस कर्मियों की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
रीवा। ( गोविंद सिंह बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रायपुर कर्चुलियान थाना परिसर में पुलिस कर्मियों की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में थाने में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक शराबखोरी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पुलिसकर्मी खुद दावा करते नजर आ रहे हैं कि वह थाना परिसर में वर्दी में शराब पी रहे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही एसपी विवेक सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों प्रधान आरक्षकों को लाइन अटैच करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

वीडियो के अनुसार रायपुर कर्चुलियान थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमेश मिश्रा व सुनील सिंह सेंगर हैं। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में शराबखोरी करते नजर आ रहे थे। शराब की पार्टी थाना परिसर में ही चल रही थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो बनाने के बाद दोनों प्रधान आरक्षक ने यह वीडियो अपने परिचित पुलिसकर्मियों को भेजा था उसके बाद यह वायरल हो गया।
.jpg)
वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों प्रधान आरक्षक उमेश और सुनील रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाने के अंदर ही शराब पार्टी कर रहे थे और नशे में वीडियो बना लिया था। इसके बाद यह वीडियो उन्होंने अपने अन्य पुलिसकर्मी दोस्तों को भेज दिया। वीडियो में दोनों आरक्षक वर्दी में थे जिसके बाद एसपी ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है।