Edited By meena, Updated: 29 Nov, 2024 07:44 PM
मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई है। जहां वर्दी पहन ट्रकों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। जहां रिश्वत नहीं देने पर ट्रक चालक के साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला छतरपुर और उत्तरप्रदेश के महोबा जिले की सीमा का है। जहां कैमाहा बैरियर पर वसूली अवैध वसूली चल रही है। जैसा कि ज्ञात है मध्यप्रदेश सरकार ने इन बैरियरों को बंद कर इन पर रोक लगा दी है। पर बताया जाता है कि सरकार का फरमान इन अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों के पास नहीं पहुंचा है जिसके चलते यह वर्दी वाले (जो किसी गुंडे की तरह) ट्रक चालकों से खुलेआम वसूली करते और रुपयों की मांग करते हैं, और नहीं देने पर चालकों के साथ मारपीट करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।