शराब और मुर्गा पार्टी के लिए पैसे नहीं दिए तो 3 दबंगों ने  मार-मारकर उधेड़ डाली युवक की चमड़ी,जन्मदिन पार्टी से घर आते वक्त कांड

Edited By Desh sharma, Updated: 27 Oct, 2025 08:37 PM

when a young man refused to pay for liquor and a chicken party three bullies be

छतरपुर से हैवानियत का संगीन मामला सामने आया है.  नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मऊसहानियां में एक युवक की गांव के ही कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर चमड़ी उधेड़ डाली। युवक का जुर्म यह था कि उसने दबंगों द्वारा शराब के लिए मांगे गए पैसे देने से इंकार किया था,

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर से हैवानियत का संगीन मामला सामने आया है.  नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मऊसहानियां में एक युवक की गांव के ही कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर चमड़ी उधेड़ डाली। युवक का जुर्म यह था कि उसने दबंगों द्वारा शराब के लिए मांगे गए पैसे देने से इंकार किया था, इसी बात से नाराज होकर उसके साथ बेइंतहा मारपीट की गई।

पीडि़त का यह भी आरोप है कि नौगांव पुलिस ने उसके साथ हुई बर्बरता के लिए आरोपियों पर सही धाराओं का प्रयोग नहीं किया है। बहरहाल पीडि़त युवक ने अपने माता-पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

रमेश पाराशर,नरेश और राजेश पाराशर पर मारपीट का आरोप

पीडि़त युवक अखिलेश चंदौरिया ने बताया कि गत 24 तारीख की रात को वह अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था। रात करीब 12 बजे जब वह दोस्त के घर से अपने घर वापिस लौट रहा था तभी रास्ते में उसे गांव का रमेश पाराशर मिला, जिसने उसे रोक लिया।  रमेश पाराशर के साथ नरेश और राजेश पाराशर भी थे।

शराब और मुर्गा पार्टी के लिए 10 हजार रुपए न देने पर बर्बरता

तीनों ने उससे शराब और मुर्गा की पार्टी के लिए 10 हजार रुपए मांगे और जब अखिलेश ने पैसे देने से इंकार किया तो तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से उसे पीटना शुरु कर दिया। अखिलेश का यह भी आरोप है कि तीनों आरोपी उसका अपहरण कर साथ ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन शोर मचाए जाने पर आरोपी मौके से भाग निकले।

मारपीट के कारण अखिलेश लगभग बेसुध हो गया था। घटना के अगले दिन अखिलेश ने नौगांव थाना में शिकायत की थी लेकिन उसका आरोप है कि नौगांव पुलिस ने न तो उचित धाराओं में मामला दर्ज किया और न ही अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पीडि़त अखिलेश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कराने की मांग की है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!