Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Aug, 2024 03:16 PM
रीवा जिले के सोहागी में ट्रक ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी में ट्रक ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, यह घटना रीवा जिले के NH 30 रीवा -प्रयागराज हाईवे की है। आपको बता दें कि शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद सोहागी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सोहागी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम कैलाश कुमारी है, जिसकी उम्र 70 साल थी और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही ट्रक छोड़कर भाग गया, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है पुलिस अभी आगे की कार्रवाई कर रही है।