Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Sep, 2024 09:14 PM
मुरैना जिले में सुंदरपुर गांव में एक युवक ने अज्ञात कारण के चलते आत्महत्या कर ली
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सुंदरपुर गांव में एक युवक ने अज्ञात कारण के चलते आत्महत्या कर ली युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। रविवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया आपको बता दें की घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव की है। यहां पर राहुल जाटव नाम के युवक ने फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतक के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया।
यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस की मदद से शव को ले जाकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया, यहां पर रविवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया सिविल लाइन थाना पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है, पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।