Edited By meena, Updated: 19 Jan, 2023 01:08 PM

इंदौर में कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी लगातार चाइना के धागे बाजार में बिकते नजर आ रहे हैं। साथ ही चाइना के धागे से होने वाली घटनाएं भी सामने आ रही है। देवास से इंदौर मजदूरी का काम करने आ रहे युवक की चाइना धागे से नाक कट गई
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी लगातार चाइना के धागे बाजार में बिकते नजर आ रहे हैं। साथ ही चाइना के धागे से होने वाली घटनाएं भी सामने आ रही है। देवास से इंदौर मजदूरी का काम करने आ रहे युवक की चाइना धागे से नाक कट गई। जिसके बाद घायल का उपचार इंदौर के एमवाय अस्पताल में जारी है।

दरअसल देवास निवासी होप सिंह अपनी मोटरसाइकिल से मजदूरी का काम करने इंदौर की लक्ष्मीबाई मंडी आ रहा था इसी दौरान चाइना धागन में उलझ गाए और वहां से गिरकर घायल हो गए इसी दौरान घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां पर घायल की नाक कट गई और सर में टांके भी आए लगातार इंदौर कलेक्टर ने चाइना का धागा बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्ती से रासुका की कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद भी बाजारों में चाइना का धागा धड़ल्ले से बिकता नजर आ रहा है। इसके पहले भी ऐसे में चाइना के धागे से लोगों की जान भी जा चुकी है और अब ताजा मामल होप सिंह का सामने आया है।