ऊर्जा के 25 स्वर्णिम वर्ष: CM विष्णु देव साय ने ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ Coffee Table Book का किया विमोचन

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Dec, 2025 06:12 PM

25 years of power  progress cm vishnu deo sai unveils urjavan chhattisgarh c

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवीन विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित रजत महोत्सव विशेष कॉफी टेबल बुक ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ का विमोचन किया। यह पुस्तक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना से लेकर विद्युत मंडल...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवीन विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित रजत महोत्सव विशेष कॉफी टेबल बुक ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ का विमोचन किया। यह पुस्तक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना से लेकर विद्युत मंडल एवं उसकी उत्तरवर्ती पावर कंपनियों की 25 वर्षों की गौरवमयी यात्रा, उपलब्धियों और विकास गाथा को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कॉफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक बदलावों, अधोसंरचना विकास, नवाचारों और जनसेवा आधारित कार्यों का सजीव दस्तावेज है। पुस्तक में सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना, 32 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता, कोयला खनन के सुदृढ़ संचालन और राज्यव्यापी पारेषण व वितरण ढांचे के विस्तार जैसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की पूरी टीम को बधाई देते हुए ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण व योगदान की सराहना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!