Edited By meena, Updated: 17 Aug, 2024 04:18 PM
चोरी के अनोखे तरीके तो आपने कई बार सुने और देखे होंगे लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चोर का...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : चोरी के अनोखे तरीके तो आपने कई बार सुने और देखे होंगे लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चोर का अनोखा अंदाज देखने को मिला। जहां चोर ने 6 महीने पहले चुराई बाइक का पता बताया है। चोर ने बाकायदा मालिक के घर की दीवार पर बाइक कहां है पता लिखा है।
दरअसल, 8 महीने पहले 26 दिसंबर की रात को जनकगंज थाना क्षेत्र के ऊदाजी में एक शादी समारोह से लौटे फरियादी सिद्धार्थ ने अपने घर के बाहर नई पल्सर बाइक खड़ी कर रखी थी। सुबह बाइक कोई चोर चुरा ले गया था। बाइक चोरी के बाद मालिक ने जनकगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस चोर की तलाश में जुट गई और करीब 400 सीसीटीवी फुटेज चेक करके चोर का सुराग लगाने की कोशिश की।
चोर को पुलिस की एक्टिवी की भनक लग गई थी। इधर पुलिस चोर की तलाश में जुटी थी उधर चोर 13 अगस्त की रात को चोर 13 अगस्त की रात को वापस आया और बाइक मालिक सिद्धार्थ शर्मा के घर की दीवार पर चुपके से मोटरसाइकिल का पता लिखकर गायब हो गया। चोर ने लिखा- यूपी के औरैया की कोतवाली थाने में खड़ी है आपकी मोटरसाइकिल।