Edited By meena, Updated: 02 May, 2025 03:32 PM

कहते है ना कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई...
धार : कहते है ना कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई... इस कहावत को चरितार्थ किया है मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी में हुए हादसे ने। जहां एक छोटा सा बच्चा दौड़ते हुए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो वाहन आ गया और बच्चे को चपेट में ले लिया। वाहन से टकराने के बाद बच्चा दूर जाकर गिरा। लेकिन उसे खरोच तक नहीं आई और वह फिर उठ कर अपनी मां के पास चला गया। यह पूरा हादसा वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे को देखने वालों की भले ही सांसे अटक गई हो लेकिन बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है।