Edited By meena, Updated: 17 Nov, 2025 04:44 PM

मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक अनोखी कहानी सामने आई है। जहां जिले अंतर्गत गोरीहार तहसील क्षेत्र की रहने वाली महिला...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक अनोखी कहानी सामने आई है। जहां जिले अंतर्गत गोरीहार तहसील क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने मायके और ससुराल वालों को बगैर बताए कहीं चली जाती है। बहुत तलाश के बाद जब महिला की कोई जानकारी किसी को नहीं होती तो उसका पति अपनी पत्नी के विरुद्ध थाने में शिकायत पत्र देता है कि उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई है।
हालांकि कुछ दिनों बाद महिला ससुराल वापस लौट आई और सीधे थाना पहुंची है उसने सफाई दी है कि जो भी शिकायत पत्र उसके खिलाफ किसी के साथ भागने का दिया गया है, वह झूठा है। महिला ने बताया कि वह किसी के साथ नहीं भागी थी। वह बगैर बताए कहीं घूमने चली गई थी।
इस बात की जानकारी उसने किसी (ससुराल/मायके वालों) को भी नहीं दी थी और अब वह घूम-घामकर वापिस आ गई है और वह अपने घर में रहना चाहती है पर उसका पति उसे रख नहीं रहा है। महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। ऐसे में पति-पत्नी के तर्क वितर्क से परिवार वालों के साथ साथ पुलिस भी असमंजस में है।