मैं सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदला जाए...पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, कुंवारे लड़कों को दी ये सलाह

Edited By meena, Updated: 21 Jan, 2025 03:56 PM

a young man upset with his wife committed suicide

अपनी तलाकशुदा पत्नी से परेशान युवक ने मौत को गले लगा लिया। मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है...

इंदौर : पत्नी से परेशान युवक ने मौत को गले लगा लिया। मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है। खास बात यह कि युवक का तलाक हो चुका है फिर भी वह युवक को प्रताड़ित कर रही थी। युवक ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी, सास और पत्नी की दो बहनों को मौत का जिम्मेदार बताया है। वहीं मां से भावुक अपील की है, दूसरे नोट में कुंवारे लड़कों को शादी न करने की सलाह दी है। वहीं भारत सरकार से कानून में बदलाव लाने की अपील की है। मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

मां से की भावुक अपील

युवक ने सुसाइड नोट में लिखा...मम्मी सुनो मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना अगर तुम लोग रोगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी मैं आऊंगा वापस तुम्हारा बेटा बनके। मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं।

PunjabKesari

कानून बदलने की अपील की

युवक ने भारत सरकार से कानून बदलने की अपील करते हुए लिखा- मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही है। अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़की और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।

PunjabKesari

कुंवारे लड़कों को दी शादी न करने की सलाह

मृतक ने सभी युवाओं से निवेदन किया कि शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवा कर शादी करें। अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें। सबसे बड़ी बात है पत्नी से तलाक हो चुका है फिर भी परेशान कर रही थी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!