बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिल्ली से शुरु, राजा भैया होंगे शामिल, सनातनियों से एकजुट होने का किया आह्वान

Edited By meena, Updated: 07 Nov, 2025 01:27 PM

bageshwar baba s sanatan hindu unity march begins from delhi

आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली से वृंदावन तक ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ की शुरुआत की....

दिल्ली /छतरपुर: आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली से वृंदावन तक ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ की शुरुआत की। 10 दिनी यह पदयात्रा शुक्रवार सुबह नौ बजे रवाना होकर 16 नवंबर तक चलेगी। इस यात्रा में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ भी शामिल होंगे। राजा भैया ने विश्वभर के सनातनियों से इस पदयात्रा में जुड़ने का आह्वान किया है।

पदयात्रा की शुरुआत आज दिल्ली (इंद्रप्रस्थ) से हुई। यात्रा से पूर्व साधु-संतों द्वारा धर्म ध्वज सौंपने, महामंडलेश्वरों के आशीर्वचन, राष्ट्रगान, हनुमान चालीसा पाठ और हिंदू एकता की शपथ जैसे कार्यक्रम होंगे। राजा भैया ने कहा कि यह यात्रा किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सभी हिंदुओं की यात्रा है। उन्होंने कहा कि जातिवाद हिंदू समाज की सबसे बड़ी कमजोरी है, जो समाज को विभाजित करता है, और ऐसी यात्राएं सामाजिक भेदभाव मिटाने का प्रयास हैं।

गौरतलब है कि राजा भैया ने वर्ष 2024 में झांसी में हुई सनातन हिंदू पदयात्रा में भी हिस्सा लिया था। उस दौरान बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने राजा भैया की प्रशंसा करते हुए उन्हें हनुमान भक्त और सनातन प्रेमी बताया था तथा उनके विनम्र स्वभाव की सराहना की थी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!