Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Sep, 2025 02:09 PM

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रात ढाई बजे कॉल ने बदल दी गरीब कलाकार अमित धुर्वे की जिंदगी। पहले छोटे-मोटे ग्रामीण कार्यक्रमों और ट्रेन में भजन गाकर जीवन यापन करने वाले अमित अब देश और दुनिया में कार्यक्रमों के ऑफर पा रहे हैं।...
छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रात ढाई बजे कॉल ने बदल दी गरीब कलाकार अमित धुर्वे की जिंदगी। पहले छोटे-मोटे ग्रामीण कार्यक्रमों और ट्रेन में भजन गाकर जीवन यापन करने वाले अमित अब देश और दुनिया में कार्यक्रमों के ऑफर पा रहे हैं। अमित धुर्वे के अनुसार, बागेश्वर महाराज ने उनके भजन सुने और तुरंत उनसे बात करने को कहा। रात 2:30 बजे हुई कॉल में महाराज ने अमित की मेहनत और संघर्ष की कहानी सुनी और उन्हें बागेश्वर धाम बुलाकर ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी।
सुनिए अमित धुर्वे का वो भजन, जिसने धीरेंद्र शास्त्री को भी मंत्रमुग्थ कर दिया
इसके बाद अमित धुर्वे ने धाम में भजन गायन शुरू किया और उनकी प्रसिद्धि इतनी बढ़ी कि उन्हें कनाडा से भी गाने का ऑफर मिल चुका है। इसके अलावा टी-सीरीज और संस्कार चैनल ने भी उन्हें अपने प्रोग्राम में शामिल किया। अमित धुर्वे की यह कहानी साबित करती है कि कभी-कभी एक कॉल किसी की पूरी जिंदगी बदल सकती है।