पाकिस्तान बॉर्डर पर कन्याओं को आशीर्वाद देने पहुंचे बागेश्वर महाराज, हिंदू-सिख दोनों समुदाय हुए शामिल

Edited By meena, Updated: 20 Nov, 2025 05:37 PM

bageshwar maharaj arrived at the pakistan border to bless the girls

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास बसे पंजाब के फिरोजपुर पहुंचे...

छतरपुर/फिरोजपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को पाकिस्तान बॉर्डर पर के पास बसे पंजाब के फिरोजपुर पहुंचे। जहां वे 216 गरीब एवं असहाय कन्याओं के विवाह समारोह में शामिल हुए और आशीर्वाद दिया।

PunjabKesari

बाबा बागेश्वर ने कहा कि फिरोजपुर पंजाब में है और वहां से पाकिस्तान का बॉर्डर महज 12 किमी दूर था। खास बात यह कि हमारे माइक का मुंह भी उसी तरफ था। उन्होंने आगे कहा कि फिरोजपुर में हाल ही में पंजाब के कई जिलों में हुई अतिवृष्टि से भारी जन-धन की हानि हुई थी, जिसमें कई परिवार बेघर हो गए और कई लोगों ने अपने परिजन खो दिए।

PunjabKesari

इन्हीं प्रभावित परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह का आयोजन आमला परिवार द्वारा किया गया। समारोह में गुरुग्रंथ साहिब के सम्मुख हिंदू और सिख दोनों समुदायों ने मिलकर इन कन्याओं के गृहस्थ जीवन की स्वीकृति दी। सिख समुदाय ने बागेश्वर महाराज का गर्मजोशी से स्वागत किया। बाबा ने कहा कि हमारे परमप्रिय सेवक भंडारी है जिनके बुलावे पर हम गए और बेटियां असहाय थी तो हमने सुखद वैवाहिक जीवन का आशिर्वाद दिया

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!