कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है... बागेश्वर पीठाधीश्वर का मुस्लिम जमात के अध्यक्ष को करारा जवाब

Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2025 07:48 PM

bageshwar peethadheeswar s befitting reply to the president of muslim jamaat

इन दिनों बागेश्वर सरकार उड़ीसा के जगन्नाथ पूरी 5 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम भी पर हैं...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : इन दिनों बागेश्वर सरकार उड़ीसा के जगन्नाथ पूरी 5 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम भी पर हैं। इसी दौरान पूरी में एक श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंडिया मुस्लिम जमता के अध्यक्ष रजवी बरवेली के बयान पर पलटवार किया है। बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा कि कह दो कि कुंभ की जमीन तुम्हारे अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है।

दरअसल, कुंभ की तैयारियों के दौरान इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरवेली ने कहा था कि महाकुंभ के मेले में जिस तरीके से नागा संन्यासियों ने अखाड़े परिषद, स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हैं उस प्रतिबंद पर अगर देखें तो खुद भी जो जिस जमीन के हिस्से पर वो तंबू, अखाड़े लगाए हैं, मेला लगा रहे हैं वो वफ्फ की जमीन है और वहां के मुसलमानों की जमीन है।

इसी बयान पर आज बागेश्वर पीठाधीश्वर ने जगन्नाथ पूरी में एक भागवत कथा में बगैर किसी का नाम लिए हुए कहा कि कुछ दिन पहले किसी भाईसाब ने कुंभ की भूमि है तो बागेश्वर सरकार ने कहा कि उनसे कह दो कि तुम्हारे अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है। क्योंकि इस्लाम धर्म का जन्म अरब देश से हुआ हैं, भारत से नहीं हुआ और जो तुम्हारे पास है वो जमीन हमने तुम्हें दी है, और यह उदारता समझो। तुम्हारा कुछ है ही नहीं तो तुम्हारा अलग देश है,तुम्हारे पास सनातन धर्म जैसा कोई धर्म नहीं है जो बासुदेवहकुटुंभकम एक मात्र ऐसा धर्म है जो पूरी दुनिया को परिवार मानकर जीता है।

इस दौरान मंच से बागेश्वर सरकार ने हिंदुओं से कहा कि मुसलमान को कुरान का ज्ञान है। ईसाइयों को बाइबल का ज्ञान है लेकिन हिंदुओं के टूटने और बटने का एक ही कारण है कि हिंदुओं के बच्चों को न गीता का ज्ञान है न रामायण का ज्ञान है, अब हमें इंटेलीजेंस हिंदू बनना है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!