BJP ने सिंधिया से किया वादा निभाया, 28 सीटों पर दल बदलने वाले चेहरे उतारे, कांग्रेस ने कसा तंज

Edited By meena, Updated: 07 Oct, 2020 12:01 PM

bjp released list of candidates for 28 seats

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के मोहरों की बिसात बिछ चुका है। बीजेपी ने 28 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी है। इस सूची की खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर सिंधिया समर्थक या जो चेहरे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं...

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी के मोहरों की बिसात बिछ चुका है। बीजेपी ने 28 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी है। इस सूची की खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर सिंधिया समर्थक या जो चेहरे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं उन्हें मौका दिया गया है। दूसरे शब्दों में हम ये कह सकते हैं कि इस बार भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को तरजीह दी गई है। इस लिस्ट में सुमित्रा देवी कास्डेकर को नेपानगर से, बृजेंद्र सिंह यादव को मुंगावली से, प्रद्युम्न सिहं तोमर को ग्वालियर से, इमरती देवी सुमन को डबरा और रक्षा संतराम सरोनिया को भांडेर से उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि कांग्रेस द्वारा राजगढ़ की ब्यावरा सीट पर अभी एक प्रत्याशी मैदान में उतारना बाकी है।

PunjabKesari

PunjabKesari
कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलुजा ने बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद ट्वीट के जरिए तंज कसा है। नरेंद्र सलुजा ने कहा कि एक बार फिर टिकाऊ ठगे गए और बिकाऊंओं को मिला टिकट। उन्होंने बीजेपी के बड़े चेहरों का जिक्र करते हुए कहा कि बेचारे भंवर सिंह शेखावत, दीपक जोशी, जयभान सिंह पवैया, मुद्रित शेजवार. अजय विश्नोई को अनदेखा कर पार्टी ने बिकाऊओं को मौका दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!