Edited By meena, Updated: 19 Aug, 2024 04:33 PM
इंदौर के भंवरकुआं इलाके में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है...
इंदौर ( सचिन बहरानी) : इंदौर के भंवरकुआं इलाके में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक से जूते के लेस बंधवाए और साथी के साथ मिलकर मारपीट की। घटना रविवार देर शाम की है। देर रात केस दर्ज होने के बाद सोमवार को वीडियो सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक रितेश राजपूत नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने एक आदिवासी युवक को बाइक देखकर चलाने की बात पर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने जूते के लेस भी बंधवाए। इस दौरान रितेश के साथ उसका दोस्त और युवती भी मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी रितेश राजपूत लिस्टेड गुंडा है। उस पर 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। जिसमें वाहन चोरी लूट के मामले शामिल है। आरोपी को पुलिस ढूंढ रही है।
भंवरकुंआ पुलिस को शिकायत में देपाल ने बताया कि वह शाम को प्रतीक्षा ढाबे से पैदल अपने सैलून की तरफ जा रहा था। तभी रितेश राजपूत वहां पर बाइक से निकला। उसकी बाइक से कट लगा तो उसे बाइक देखकर चलाने की बात कही। इसके बाद रितेश राजपूत ने बाइक रोकी और कॉलर पकड़ते हुए कहा कि उसे पहचानता नहीं है। क्षेत्र में उसका नाम चलता है। इसके बाद वह मारपीट करने लगा। वहां से बचकर भागा तो मनोज किराना के यहां रितेश ने पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद फिर से अपने साथी और युवती के साथ मिलकर मारपीट की।