इंदौर में आदिवासी युवक से बर्बरता, जूते के लेस बंधवाए, जमकर की मारपीट

Edited By meena, Updated: 19 Aug, 2024 04:33 PM

brutality with tribal youth in indore forced to tie shoe laces

इंदौर के भंवरकुआं इलाके में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है...

इंदौर ( सचिन बहरानी) : इंदौर के भंवरकुआं इलाके में आदिवासी युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक से जूते के लेस बंधवाए और साथी के साथ मिलकर मारपीट की। घटना रविवार देर शाम की है। देर रात केस दर्ज होने के बाद सोमवार को वीडियो सामने आया है।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक रितेश राजपूत नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने एक आदिवासी युवक को बाइक देखकर चलाने की बात पर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने जूते के लेस भी बंधवाए। इस दौरान रितेश के साथ उसका दोस्त और युवती भी मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी रितेश राजपूत लिस्टेड गुंडा है। उस पर 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। जिसमें वाहन चोरी लूट के मामले शामिल है। आरोपी को पुलिस ढूंढ रही है।

PunjabKesari

भंवरकुंआ पुलिस को शिकायत में देपाल ने बताया कि वह शाम को प्रतीक्षा ढाबे से पैदल अपने सैलून की तरफ जा रहा था। तभी रितेश राजपूत वहां पर बाइक से निकला। उसकी बाइक से कट लगा तो उसे बाइक देखकर चलाने की बात कही। इसके बाद रितेश राजपूत ने बाइक रोकी और कॉलर पकड़ते हुए कहा कि उसे पहचानता नहीं है। क्षेत्र में उसका नाम चलता है। इसके बाद वह मारपीट करने लगा। वहां से बचकर भागा तो मनोज किराना के यहां रितेश ने पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद फिर से अपने साथी और युवती के साथ मिलकर मारपीट की।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!