Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Oct, 2024 06:11 PM
इंदौर में आने वाले बाणगंगा क्षेत्र में दो भाइयों ने मिलकर पड़ोस में रहने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आने वाले बाणगंगा क्षेत्र में दो भाइयों ने मिलकर पड़ोस में रहने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया ,आपको बता दें कि युवक के पेट में चाकू मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया बाणगंगा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजनी प्रजापति की शिकायत पर जितेंद्र प्रजापति और राकेश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है ,रजनी का कहना है कि उनका बेटा शिव किशोर प्रजापति रविवार को बाजार गया था।
उनको बाहर से तेज आवाज आई उन्होंने जाकर देखा तो शिवकिशोर के साथ जितेंद्र और राकेश झगड़ा कर रहे थे और उसे गालियां दे रहे थे जिसके बाद राकेश ने चाकू निकालकर शिव किशोर पर हमला कर दिया, बेटे को बचाने दौड़ी बहू के साथ भी झूमाझटकी की गई है ,फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।