Edited By meena, Updated: 02 Oct, 2020 01:14 PM

मध्य प्रदेश के खरगोन जिल में 16 वर्षीय युवती से दुष्कर्म मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने शिवराज सरकार से कार्रवाई की मांग की है। मायावती ने इस घटना को बेहद निदंनीय व चिंताजनकर बताते हुए कहा कि बसपा मध्य प्रदेश सरकार से मांग करती है कि महिला शोषण...
भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के खरगोन जिल में 16 वर्षीय युवती से दुष्कर्म मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने शिवराज सरकार से कार्रवाई की मांग की है। मायावती ने इस घटना को बेहद निदंनीय व चिंताजनकर बताते हुए कहा कि बसपा मध्य प्रदेश सरकार से मांग करती है कि महिला शोषण व उत्पीड़न के मामले में गंभीरता व संवेदनशील होकर तत्काल सख्त कदम उठाए।
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश के खरगौन में आदिवासी बालिका के साथ हुए गैंगरेप के जघन्य अपराध की खबर अति-शर्मनाक, अति-निन्दनीय व अति-चिन्ताजनक। राज्य सरकार महिला शोषण व उत्पीडऩ के मामले में गंभीर व संवेदनशील होकर तत्काल सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग।’

आपको बता दें कि हाथरस गैंगरेप की तरह मध्य प्रदेश के खरगोन में भी 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हैं। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। झिरन्या पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।