Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Oct, 2025 04:17 PM

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने भाई की मौत का गम न झेल पाने के कारण खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसने दो वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जो अब वायरल हो रहे हैं।
छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने भाई की मौत का गम न झेल पाने के कारण खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसने दो वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जो अब वायरल हो रहे हैं।
'मेरा शरीर अब सिर्फ शरीर है, आत्मा मेरी मर चुकी'
जानकारी के मुताबिक, मृतक राजेश मिश्रा हाल ही में अपने बुआ के बेटे की एक्सीडेंट में मौत से सदमे में था। लगातार उदासी और गम में डूबे राजेश ने छतरपुर फोरलेन स्थित एचएम होटल में खुद को गोली मार ली। आत्महत्या से पहले उसने कहा कि “मेरा भाई चला गया है, मेरा शरीर अब सिर्फ शरीर है, आत्मा मेरी भी मर चुकी है। मुझे ना भूख लग रही है, ना प्यास। इंसान से, भगवान से या काल से, सबसे लडूंगा...महाकाल को छोड़कर।”
'महाकाल से कहूंगा, किसको उठा लाए'
राजेश ने अपने अंतिम वीडियो में कहा कि वह महाकाल से जाकर अपने भाई को वापस लाने की बात करेगा। कुछ देर बाद उसने खुद पर गोली चला दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर कोतवाली पुलिस और सीएसपी अरुण सोनी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।