कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, गृहमंत्री बोले- वचन नहीं कपट पत्र

Edited By meena, Updated: 17 Oct, 2020 12:27 PM

congress released manifesto

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी कर दिया है। इस बार कांग्रेस ने हर विधानसभा के लिए अलग अलग वचनपत्र तैयार किए हैं। इस वचनपत्र में कांग्रेस ने वादा किया कोरोना से मरने वालों के परिजनों को नौकरी दी...

भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी कर दिया है। इस बार कांग्रेस ने हर विधानसभा के लिए अलग अलग वचनपत्र तैयार किए हैं। इस वचनपत्र में कांग्रेस ने वादा किया कोरोना से मरने वालों के परिजनों को नौकरी दी जाएगी, किसान कर्जमाफी योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान प्रतियोगी परीक्षा देने पर छात्रों की फीस सरकार की तरफ से दी जाएगी। साथ ही रानी लक्ष्मी के शौर्य और वीरता को शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम के तौर पर आयोजित किया जाएगा।


वचन पत्र की घोषणा करने से पहले कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी अफसरों और पुलिस के जरिए चुनाव लड़ना चाह रही है। वोटिंग में पुलिस और अफसर गड़बड़ी कर सकते हैं। वहीं उन्होंने 2018 के वचन पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि तब कांग्रेस ने 972 वचनों का जिक्र किया था, जिनमें से 574 वचन पूरे किए। लेकिन बीजेपी ने अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस सरकार गिरा दी। भले ही बीजेपी हमेशा आरोप लगाती है कि हमने कर्जमाफी नहीं की लेकिन किसान कर्जमाफी की गई है।

PunjabKesari

वहीं कांग्रेस के इस वचन पत्र पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने इस वचन पत्र को कपट पत्र बताया है। दतिया विधानसभा दौरे पर निकले गृह मंत्री ने कहा कि यह वचन पत्र फिल्म की तरह पार्ट टू है। उन्होंने कहा 15 माह में जिस व्यक्ति ने अपनी पार्टी को चौपट कर दिया हो वह प्रदेश का कैसे बना पाएंगे। मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा तीन दिवसीय चंबल संभाग के दौरे पर है और विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में नुक्कड़ और आम सभाएं संबोधित कर रहे हैं आज उनकी नुक्कड़ सभाएं भांडेर विधानसभा में है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!