Edited By meena, Updated: 28 Jun, 2023 06:56 PM

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है..
भोपाल : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। नीचले इलाकों में पानी भर गया है। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। सड़कें तालाब बन गई है। आवाजाही प्रभावित हो रही है। कहीं घूमने निकले लोग फंस गए तो कहीं घरों की दीवारें टूट रही है। आलम यह है कि लगातार हो रही बारिश अब धीरे धीरे आफत का रूप धारण कर रही है। बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करना पड़ा। सिवनी-बालाघाट-मंडला नरसिंहपुर में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। नरसिंहपुर में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। उधर मंडला में पुल पर पानी बहने के कारण सड़क संपर्क टूट गया है।

सिवनी : मवेशी चराने गए लोग बाढ़ में फंसे, हेलीकॉप्टर से करना पड़ा रेस्क्यू
सिवनी में हो रही मूसलाधार व रुक-रुक कर बारिश के चलते जिले के विकासखंड लखनादौन, उगली, केवलारी, कुरई में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लखनादौन के बाजार में जहां अत्यधिक पानी भरा वही उगली में नदी व पानी के चारों तरफ से धीरे कुछ लोगों को हेलिकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर बचाया गया। सिवनी केवलारी ब्लॉक के खरपडियां ग्राम में 1 महिला समेत 5 लोग टापू पर फंसे। जलस्तर बढ़ने से फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कार्रवाई शुरू की गई। फंसे लोग मवेशी चराने के लिए गए थे। प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर मौजूद है। वहीं अनेक मार्ग बंद है।
दमोह: भरभराकर गिरी दीवार, बाल बाल बची जान
तेंदूखेड़ा विकासखंड के ग्राम झलौन में दो दिन लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आज बारिश के चलते मकान की दीवार गिरने गृहस्थी का काफी नुकसान हुआ है। रात्रि 11 बजे झलौन निवासी विनोद पिता बाबूलाल जैन का मकान एवं कमलेश मिता शील चंद जैन के कमरे की स्लिप गिर गया है जिससे विनोद जैन की किचन में रखा सामान मलवा दबकर तबाह हो गया है। हादसे में गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है।
निवाड़ी: बेतवा का जलस्तर बढ़ा, 6 पर्यटकों को रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला
पर्यटन नगरी ओरछा से निकलने वाली बेतवा नदी का अचानक जल स्तर बढ़ने से पिकनिक मनाने गए 6 पर्यटक टापू पर फंस गए। जैसे तैसे नदी के टापू पर बैठकर उन लोगों ने ओरछा की पर्यटन पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पर्यटन पुलिस एवं बोट क्लब के लोग टापू पर फंसे लोगों को बचाने रेस्क्यू किया और उनको सुरक्षित बाहर निकाला।

मंडला: पहली ही बारिश में फूट गया अमृत सरोवर
मंडला: मंडला के निवास जनपद क्षेत्र में पहली बारिश में ही भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। सुखरी संग्रामपुर के पोषक ग्राम खरखरा में लाखों की लागत से बने अमृत सरोवर के तहत बना जलाशय फूट गया है। ये दो गांवों के बीच बनाया गया था। जलाशय में ओवर फ्लो के बाद ऐसी स्थिति बनी कि वो बहाव नहीं सह पाया और फूट गया। दरअसल इसमें पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है। जलाशय फूटने से इलाके के खेतों में पानी भर गया है।

नरसिंहपुर में रात भर हुई बारिश ने ढाया कहर
नरसिंहपुर में रात भर हुई बारिश से जिले की करीब सभी तहसीलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यहां कई इलाकों की निचली बस्तियों सहित कई वार्डों में पानी भर गया है जिससे लाखों का नुकसान होने की आशंका है। नरसिंहपुर गोटेगांव के बीच शेर नदी पर ब्रिज के ऊपर पानी आने के कारण जबलपुर जाने से सड़क संपर्क टूट गया है। करेली में धमनी और नरसिंहपुर में सिंगरी नदी उफान पर हैं। बारिश के कारण बारुरेवा नदी का रेलवे पुल क्षति ग्रस्त हो गया है। इस वजह से करेली से नरसिंहपुर के बीच डाउन ट्रेक पर रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है। आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनें रोक दी गई हैं।

मानकुंवर नदी का पुल बहा
भारी बारिश से बालाघाट जिले में भी हालात बिगड़ रहे हैं। यहां घंघरिया में मानकुंवर नदी पर बना डाइवर्टेड पुल बह गया है। इस वजह से नैनपुर मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। बालाघाट लामता से नैनपुर का संपर्क टूट गया है। क्षेत्र के करीब 20 गांवों का भी लामता सहित बालाघाट मुख्यालय से सड़क संपर्क कट गया है।

शहडोल हुआ पानी-पानी,शहर की सड़कों सहित स्टेट बैंक की शाखा में घुसा पानी
27 जून का प्रधानमंत्री का शहडोल दौरा भारी बारिश की चेतावनी के कारण स्थगित हुआ, वहीं 27 जून देर शाम से ही शहडोल के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू हुई बारिश 28 जून की दोपहर तक लगातार होती रही, इस दौरान मुख्यालय के अलावा कोयलांचल के धनपुरी व अमलाई क्षेत्र की कई कालोनियां जल मग्न हो गई। भारतीय स्टेट बैंक की धनपुरी शाखा के अंदर भी बुधवार की सुबह पानी भर गया, जिस कारण बैंक का काम-काज पूरी तरह से ठप्प हो गया, वहीं भारी बारिश ने स्थानीय निकाय के विकास के दावों की पोल भी खोल कर रख दी। भारी बारिश के कारण स्टेट बैंक की शाखा में पानी भर गया और फिर कर्मचारियों ने खुद ही हाथ में बाल्टी और डब्बे पानी निकालना शुरू किया।