बागेश्वर सरकार के दरबार में सेवादार ने महिला को उठाकर रेलिंग से पार फेंका, पुलिस बोली- बदसलूकी बर्दाश्त नहीं, तमाशबीन SI सस्पेंड

Edited By meena, Updated: 13 Jul, 2023 06:45 PM

dhirendra shastri s servant picked up the woman and threw her

स कार्यक्रम में एक महिला से बदसलूकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सेवादार एक महिला को उठाकर रेलिंग के पार फेंक रहा है

नोएडा/छतरपुर: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथा कार्यक्रम इन दिनों ग्रेटर नोएडा में चल रहा है। इस कार्यक्रम में एक महिला से बदसलूकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सेवादार एक महिला को उठाकर रेलिंग के पार फेंक रहा है। वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया। वायरल वीडियो के आधार पर सेवादार पर एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने आयोजकों को भी दो टूक कह दिया है कि महिला के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

पुलिस कमिश्नर कार्यालय, गौतमबुद्ध नगर द्वारा इस कार्रवाई की जानकारी ट्विटर पर दी गई है। ट्वीट में लिखा है उक्त प्रकरण में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो फुटेज में दिख रहे पुलिस अधिकारी, सब इंस्पेक्टर रमाशंकर उपाध्याय नियुक्ति IGRS सेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि बुधवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित कथा के दौरान भगदड़ की स्थिति बनी थी और कई लोग जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे, बेहोश हो गईं थी। कार्यक्रम में एक युवती को फेंकने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक सेवादार एक महिला को उठाकर रेलिंग से दूसरी तरफ फेंकता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि महिला दरबार में अर्जी लगाने के लिए रेलिंग फांदकर दूसरी तरफ आ गई थी। जब सेवादार महिला के साथ बदसलूकी कर रहा था तो उस वक्त वहां पुलिस वाले भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने उसे नहीं रोका। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मूकदर्शक बने सब इंस्पेक्टर रमा शंकर को निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के कथावाचक पं धीरेंद्र शास्त्री का विवादों से पुराना नाता रहा है। छतरपुर में स्थित उनके धाम से लोगों के गायब होने और कईयों की मौत की कई खबरें सामने आती रहती है। वहीं कथास्थल पर अव्यवस्थाएं की खबरें भी वायरल होती रहती है। अभी हाल ही में उनके सेवादार द्वारा महिला से बदतमीजी करने का वीडियो सामने आया है जिसका संज्ञान लेते हुए गौतम बुध नगर में पुलिस ने मामला दर्ज किया है और सेवादार की तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!