फरारी-हायाबुसा-बस का GIS में क्रेज, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप, यकीन करना मुश्किल

Edited By meena, Updated: 25 Feb, 2025 05:02 PM

ferrari hayabusa bus craze in gis you will be surprised to know the price

भोपाल में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में एक तरफ सभी सेक्टर में बंपर निवेश हो रहा है...

भोपाल : भोपाल में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में एक तरफ सभी सेक्टर में बंपर निवेश हो रहा है। देश-विदेश से आए निवेशकों ने प्रदेश में निवेश के लिए एमओयू साइन किये हैं तो वहीं ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी जबरदस्त रुझान देखने को मिला। मध्यप्रदेश में आटोमोबाइल सेक्टर में निवेश बढ़ाने और वर्तमान में बन रहे वाहनों के लिए दूसरे देशों में नया बाजार तलाशने के लिए समिट स्थल पर एक्सपो लगाई गई है। इस एक्सपो में लक्जरी कार, महंगी बाइक, आर्म्ड व्हीकल, ई-व्हीकल समेत रेलवे इंजन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी भी शामिल हुई हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने भी इस एक्जीबिशन का निरीक्षण किया था साथ ही आटोमोबाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया।

8 करोड़ की फरारी का क्रेज

इस एक्सपो में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है करीब 8 करोड़ कीमत की रोसा कोरसा कलर्ड फेरारी 488 GTB। इटली की फरारी के वैसे तो पूरी दुनिया में दीवाने हैं लेकिन भारत में भी इतनी महंगी लक्जरी गाड़ी की दीवानगी कम नहीं। फिलहाल देश के 4 महानगरों समेत कुछ ही स्थानों पर इसके सेंटर मौजूद हैं। मध्यप्रदेश में इसीलिए भोपाल के सुपरकार्स क्लब के मेंबर्स अब अपने शहर में भी फेरारी का सेंटर लाना चाहते हैं और इसीलिए फरारी समेत कई लक्जरी कार एक्जीबिशन में लाई गई हैं। इनमें लेम्बोर्गिनी, पोर्शे 987 बाक्सटर, ऑडी आरएस-5, बीएमडब्ल्यू M 3-40आई जैसी कारों को लेकर GIS में जबरदस्त क्रेज देखने मिल रहा है।

25 लाख की सूजुकी हायाबुसा

एक्सपो में सूजुकी कंपनी की फेमस हायाबुसा बाइक का भी क्रेज देखने को मिल रहा है। यहां 22 लाख और 25 लाख की दो बाइक समेत कई नई बाइक्स एक्जीविशन में रखी गई हैं। बाइक राइडिंग के दीवानों के लिए यहां 6 लाख से लेकर अलग अलग रेंज की बाइक मौजूद हैं। 

मंडीदीप में बन रहे रेलवे इंजन के पार्ट

मंडीदीप की दौलतराम इंजीनियरिंग इंडस्ट्री भी इस एक्सपो में अपने लैटेस्ट व्हीकल के साथ आए हैं। इस कंपनी में बने रेलवे इंजन के पार्ट्स अमेरिका, साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में निर्यात हो रहे हैं। साथ ही ई-व्हीकल की बढ़ती मांग के अनुरुप नॉन कमर्शियल व्हीकल भी बनाए जा रहे हैं। हर साल करीब 100 ई-व्हीकल निर्यात किये जा रहे हैं। 

मैनिट स्टूडेंट्स का इनोवेटिव व्हीकल

इस एक्सपो में मैनिट भोपाल के 25 छात्रों द्वारा बनाए गए अनोखे व्हीकल को भी प्रदर्शित किया गया है। कॉम्पिटिशन के लिए बनाए इस व्हीकल को गैसोलीन और हाइड्रोजन से भी चलाया जा सकता है। ये व्हीकल बालूरेत, कीचड़, और उबड़-खाबड़ रास्तों पर आराम से चल सकता है जिससे ये स्पोर्ट्स, कृषि, और ग्रामीण इलाकों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। छात्र सान्निध्य पाटीदार ने बताया कि इस इन्वेस्टर समिट के माध्यम से वो फंड चाहते हैं ताकि इस व्हीकल की लागत कम कर इसे मल्टीपर्पस बनाया जा सके।

बालूरेत से बन रहे कई प्रोडक्ट

एक्सपो में शामिल IREL इंडिया लिमिटेड समंदर की रेत से हैवी मिनरल्स निकालती है। इनमें जिरकोन, इलेमनाइट, सिलेमिनाइट, गारनेट, रुटाइट शामिल हैं जिनका उपयोग पेंट और टाइल्स बनाने से लेकर जहाज में भी होता है। इसी के साथ TACC कंपनी स्टील इंडस्ट्री में काम कर रही है जिसने उज्जैन की रीजनल कान्क्लेव में 18 हजार करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू साइन किया था। इस कंपनी की यूनिट देवास में बन रही है जहां  लिथियम एन बैटरी के कंपोनेंट बनाने का काम होगा

ईवी जेसीबी और फोक लिफ्ट

इस एक्सपो में लियूगोंग कंपनी अपने नए व्हीकल के साथ शामिल हुई है। इस कंपनी का प्लांट पीथमपुर में है जहां जेसीबी, एक्सवेटर, व्हीललोडर समेत कई मशीने बनाई जा रही है। इन मशीनों का निर्यात नेपाल, भूटान, श्रीलंका, द. अफ्रीका समेत कई देशों में हो रहा है। अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हील लोडर और फोक लिफ्ट भी लॉंच किया है। जिससे बहुत कम खर्च में पूरा दिन काम लिया जा सकता है।

हॉस्पिटल ऑन व्हील्स

एक्सपो में पिनेकल इंडस्ट्रीज की नई हॉस्पिटल बस भी आकर्षण का केन्द्र है। इस बस को ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। जिसमें ब्लड टेस्ट से लेकर एक्सरे तक की सुविधा है। इस बस के इक्विपमेंट पीथमपुर में बन रहे हैं। इस बस की खासियत है कि एक बार चार्ज होने पर ये 180 किमी तक का सफर तय करेगी। इसी के साथ एक्सपो में जबलपुर आर्डिनेंस में बन रहे आर्म्ड व्हीकल भी रखे गए हैं। इन व्हीकल्स को दुनिया के कई देशों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इन्हें एक्सपो में शामिल किया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!