मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट तेज, सिंधिया और राकेश सिंह बनेंगे केंद्रीय मंत्री

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Nov, 2020 11:45 AM

fragrance of expansion of modi cabinet intensifies

बिहार, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में परचम लहराने के बाद मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार करने की सुगबुगाहट शुरू हो गईं है। बिहार में NDA के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली बंपर जी ...

भोपाल (प्रतुल पाराशर): बिहार, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में परचम लहराने के बाद मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार करने की सुगबुगाहट शुरू हो गईं है। बिहार में NDA के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में MP से जिन दो बड़े चेहरों को शामिल किए जाने की जानकारी मिल रही है। इसमें सबसे प्रमुख कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए देश के जाने-माने नेता ग्वालियर से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं तो इसके साथ ही संस्कारधानी से चार बार के सांसद राकेश सिंह का नाम भी शामिल है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Jabalpur, Bhopal, Modi Cabinet, BJP, Jyotiraditya Scindia, Shivraj Singh Chauhan

मध्य प्रदेश के महाभारत में चुनाव परिणाम के साथ ही दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला भी परिणाम के आधार पर शुरू हो गया है और अब इसके लिए कवायद भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश उपचुनाव के परिणाम कई नेताओं की किस्मत को खोलने वाले हैं। अब जो खबर आ रही है वह भी बेहद चौंकाने वाली है, बिहार और मध्य प्रदेश के चुनावी परिणाम के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार होगा। यह विस्तार देवउठनी, ग्यारस दीपोत्सव के बाद किए जाने की सम्भावना है। जिसमें मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और जबलपुर सांसद राकेश सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। लंबे अरसे से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से अंतिम समय में राकेश सिंह पीछे रह जाते रहे हैं। इस बार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में जब जबलपुर से मंत्रिमंडल में किसी विधायक को जगह नहीं मिली तो यहां के लोग अपने को उपेक्षित महसूस करने लगे।

PunjabKesari,Madhya Pradesh, Jabalpur, Bhopal, Modi Cabinet, BJP, Jyotiraditya Scindia, Shivraj Singh Chauhan

अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में राकेश सिंह को मौका देकर उनकी नाराजगी को कम करने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि इसके लिए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम भूमिका रहेगी। मध्यप्रदेश उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं, अब बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत का फैसला भी होगा। उनका असर ग्वालियर-चंबल के क्षेत्र में किस तरह से रहा है वह वहां की सीटों के आधार पर तय किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि परिणाम के बाद इनको भी केंद्र में मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा और इनकी भूमिका को प्रभावी बनाया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब बीजेपी में सिंधिया शामिल हुए थे, तभी यह तय हो गया था कि उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी, लेकिन बीच में उपचुनाव के चलते और कोरोना की वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ। अब उम्मीद जताई जा रही है कि देवउठनी ग्यारस दीपोत्सव के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और सिंधिया को इसमें मौका मिल सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!