Edited By meena, Updated: 28 Sep, 2023 06:07 PM

मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में दूध के एटीएम (Milk ATM) की शुरुआत हुई
गुना(मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में दूध के एटीएम (Milk ATM) की शुरुआत हुई। इस मिल्क एटीएम (Milk ATM) की खासियत यह रहेगी कि आप एटीएम को रिचॉर्ज करके उतना दूध ले सकतें है और वो भी एक दम शुद्ध गांव का। गुरुवार को गुना जिले की एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और स्थानिय महिलाओं की एक कंपनी ने मिलकर पहली बार जिले में मिल्क एटीएम (Milk ATM) का नया कॉन्सेप्ट लांच किया है। संभवतः मध्यप्रदेश में केवल बैतूल (Betul) जिले में अभी तक यह सिस्टम शुरू हुआ है। इसके बाद गुना इस मामले में दूसरा जिला बन गया है।
एचडीएफसी बैंक ने 2021 में परिवर्तन नामक परियोजना शुरू की थी। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में रोजगार स्तर को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया इसी के तहत गुना में मिल्क एटीएम (Milk ATM) पर काम शुरू किया गया। फिलहाल 15 गांवों से यह काम शुरू हुआ है। इसमें एक गुना महिला विकास कंपनी बनाई गई है जिसमें 800 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।

इसी कंपनी के तहत क्षेत्र के दुग्ध किसानों का आय स्त्रोत बढ़ाने के लक्ष्य पर काम किया गया जिसमें गुना जिले में पहली बार मिल्क एटीएम (Milk ATM) शुरू किया गया है। यह मोबाइल वाहन पर बनाया गया है। यह वाहन प्रतिदिन 300 लीटर दूध लेकर शहर में निकलेगा और दूध का विक्रय करेगा। इनके रेटस भी सीजनल बेसिस पर रहेंगे तथा दूध की क्वालिटी का भी खास ध्यान रखेंगे।

इस प्रोजेक्ट का टारगेट महिलाओं का आय स्त्रोत बढ़ाने का है। इसमें पहले कन्ज्यूमर को अपना एटीएम कार्ड (ATM Card) बनवाना पड़ेगा। इस एटीएम कार्ड (ATM Card) को रिचार्ज कराना होगा। इसी एटीएम कार्ड होल्डर के यहां दुग्ध एटीएम का मोबाइल वाहन पहुंच कर दूध की सप्लाई देगा। कुल मिलाकर प्रदेश गुना भी मिल्क एटीएम होल्डर जिले के रूप में शामिल हो गया है।