रमजान पर इबादत में बाधा न पड़े तो हिंदू परिवार ने बेटे की शादी में नहीं बजाया बाजा, मुस्लिमों ने खुश होकर खूब लुटाया प्यार

Edited By meena, Updated: 16 Apr, 2022 01:22 PM

hindu muslim brotherhood in agar malwa

हिंदू मुस्लिम तनाव के बीच मध्य प्रदेश से दिल को सकून देने वाला मामला सामने आया है जहां रमजान में खुदा की इबादत में खलल न हो, इसलिए हिन्दू परिवार ने शादी के संगीत में बाजा नहीं बजाया। इस बर्ताब से खुश होकर मस्जिद कमेटी ने हिन्दू परिवार का स्वागत किया...

आगर मालवा( फहीम उद्दीन कुरैशी): हिंदू मुस्लिम तनाव के बीच मध्य प्रदेश से दिल को सकून देने वाला मामला सामने आया है जहां रमजान में खुदा की इबादत में खलल न हो, इसलिए हिन्दू परिवार ने शादी के संगीत में बाजा नहीं बजाया। इस बर्ताब से खुश होकर मस्जिद कमेटी ने हिन्दू परिवार का स्वागत किया है।

PunjabKesari

आगर जिले के सुसनेर में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली है। जहां हिन्दू परिवार ने बेटे बेटियों की शादी में बजने वाले संगीत से रमजान के चलते मुस्लिम भाइयों की इबादत में कोई खलल न हो उसका ध्यान रखते हुए ढोल, लाऊड स्पीकर और संगीत ही नहीं बजाया। तो वही इससे खुश होकर मस्जिद कमेटी ने भी हिन्दू परिवार का स्वागत किया है।

PunjabKesari

यहां हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिली
सुसनेर में वार्ड 10 में स्थित मस्जिद के समीप रहने वाले रामभजन के बेटे और 2 बेटियों की शादी थी। रामभजन का घर मस्जिद के बिल्कुल समीप है। रामभजन और उसके परिवार को जब पता चला कि उनके द्वारा बजाए जाने वाले संगीत से रमजान के अवसर पर मस्जिद में मुस्लिम भाइयों की इबादत में खलल हो सकता है तो उन्होंने पूरी शादी में किसी भी तरह का संगीत नहीं बजाया। जब इसकी जानकारी मस्जिद कमेटी के सदस्यों को लगी तो उन्होंने रामभजन के घर पहुंचकर उनका साफा बांधकर स्वागत किया और दोनों लड़कियों को शादी का उपहार भी भेंट किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!