Edited By meena, Updated: 04 Sep, 2025 08:43 PM

मृतका की पहचान जगोतीन बाई कमार (40 वर्ष), पति गुलापु कमार निवासी हिन्छापुर के रूप में हुई है...
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दामाद ने अपनी सास की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दामाद ने पारिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। दिल को दहला देने वाली घटना धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम हिंछापुर की है।
मृतका की पहचान जगोतीन बाई कमार (40 वर्ष), पति गुलापु कमार निवासी हिन्छापुर के रूप में हुई है। जिसे सुरेश कुमार निवासी कोटाभर्री ने टंगिए से काटकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक सुरेश कमार सुबह से शराब के नशे में था और अपनी पत्नी कुलेश्वरी मकार से मारपीट कर रहा था। डर के कारण पत्नी घर से भाग गई। पत्नी की तलाश में आरोपी अपनी सास के घर पहुंचा और पूछताछ करने लगा। सास के डांटने पर भड़के सुरेश ने पास रखे टंगिए से महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले से गंभीर जख्मी हुई जगोतीन बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिहोवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तार किया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है।