Edited By meena, Updated: 30 Aug, 2025 12:59 PM

एक शख्स बस में बैठे बैठे गिर पड़ता है और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो जाती है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : आजकल हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, कहीं चलते चलते, कहीं खेल के मैदान में, कहीं नाचते-नाचते तो कहीं क्लास में बैठे-बैठे अचानक लोग गिर पड़ते हैं। हाल ही में इंदौर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बस में बैठे बैठे गिर पड़ता है और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो जाती है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: https://x.com/i/status/1961683899479892257
बताया जा रहा है कि 36 साल के सतीश बस ड्राइवर थे। बस चलाते चलाते उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। मारवाड़ राजस्थान पहुंचने से पहले केलवा राजगनर के पास उन्होंने बस क्लीनर को गाड़ी चलाने के लिए कहा और खुद वे ड्राइवर केबिन में ही बोनट पर बैठ गए। लेकिन कुछ ही मिनट बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। पूरी घटना बस के अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। डॉक्टर ने साइलेंट अटैक के कारण मौत की आशंका जताई है।
https://x.com/i/status/1961685543189975464
क्लीनर ने बताया कि ड्राइवर सतीश राव (36) निवासी भोजासर (जोधपुर) बस चला रहा था। बुधवार सुबह 6 बजे सतीश को घबराहट होने लगी तो उसने मुझे ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। कुछ देर बाद ही वह बेसुध हो गया। यात्रियों ने उसे सीपीआर भी दिया, लेकिन फायदा नहीं हुआ।" बस में 50 से ज्यादा यात्री थे। समय पर क्लीनर को बस चलाने के लिए कहने से बड़ा हादसा टल गया।