स्वच्छता में इंदौर ने मारा चौका, एक बार फिर हासिल किया पहला स्थान

Edited By meena, Updated: 20 Aug, 2020 12:48 PM

indore again secured first position in cleanliness

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने सफाई के मामले ने एक बार फिर से राज्य का नाम रोशन किया है। शहर को चौथी बार सफाई में नंबर वन का खिताब मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में परिणामों की घोषणा आज ऑनलाइन समारोह के जरिए की। भोपाल में...

इंदौर(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने सफाई के मामले ने एक बार फिर से राज्य का नाम रोशन किया है। शहर को चौथी बार सफाई में नंबर वन का खिताब मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में परिणामों की घोषणा आज ऑनलाइन समारोह के जरिए की। भोपाल में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व निगमायुक्त आशीष सिंह उपस्थित हुए। इस घोषणा में मध्य प्रदेश को कुल 10 अवॉर्ड मिलेंगे। इनमें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, नगर परिषद कांटाफोड़ और उज्जैन, नगर पालिका सिहोरा, नगर परिषद शाहगंज, छावनी परिषद महू कैंट शामिल हैं।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और वहीं इस घोषणा के बाद सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी कर प्रसन्नता जताई है। 

PunjabKesari

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और वहीं इस घोषणा के बाद सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी कर प्रसन्नता जताई है। शहरभर में  जश्न मनाया जा रहा है। रेसीडेंसी कोठी पर सांसद शंकर लालवानी ने खुशी जाहिर करते हुए सफाई कर्मियों का किया सम्मान किया और ढोलक की ताल पर उनके साथ जमकर डांस भी किया।

PunjabKesari

आपको बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत देश के 4242 शहरों ने भागीदारी की थी, जिसमें इंदौर पहले नंबर पर रहा है। स्वच्छता में पहली पंक्ति में खड़ा करने में शहर की जनता ने अपने फीडबैक से अहम भूमिका निभाई है। स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर के करीब तीन लाख लोगों ने सकारात्मक फीडबैक दिया है। इसी के सहारे शहर सफाई के खिताब में चौका लगाया है।सफाई के कार्यों में शहरवासियों की भी भागीदारी समय समय पर देखने को मिलती है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!