अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर क्रांति गोंड़ को छतरपुर पुलिस ने किया सम्मानित, युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 20 Nov, 2025 08:28 PM

international women s cup star kranti gond honored by chhatarpur police

राज्य आनंद संस्थान, भोपाल के निर्देशन में छतरपुर यातायात थाने में आयोजित पुलिस परिवार प्रशिक्षण आनंदम कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं खिलाड़ी क्रांति गोंड़ को छतरपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): राज्य आनंद संस्थान, भोपाल के निर्देशन में छतरपुर यातायात थाने में आयोजित पुलिस परिवार प्रशिक्षण आनंदम कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं खिलाड़ी क्रांति गोंड़ को छतरपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में क्रांति गोंड़ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं और पुलिस परिवार के सदस्यों को अपने खेल सफर, संघर्षों और अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने के लिए उन्हें कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ा, लेकिन सही मार्गदर्शन, कड़ी मेहनत और लगातार प्रोत्साहन ने उन्हें सफलता दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले, मध्यप्रदेश आनंदम विभाग के मास्टर ट्रेनर लखन असाटी, प्रदीप सेन और रामकृपाल यादव ने क्रांति गोंड़ को सम्मान पत्र प्रदान किया।

प्रशिक्षण में शामिल बालिकाओं ने क्रांति से खेल, मेहनत, संघर्ष और अवसरों से जुड़े सवाल पूछे, जिनका उन्होंने उत्साहपूर्वक जवाब दिया। क्रांति गोंड़ ने अपने इस सफर का श्रेय कोच राजीव बिल्थरे और डीसीसीए अध्यक्ष विनय चौरसिया को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और समर्थन ने ही उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश आनंदम विभाग के मास्टर ट्रेनर लखन असाटी ने भी अपने विचार रखे और बालिकाओं को प्रेरित किया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!