Edited By Devendra Singh, Updated: 26 Jun, 2022 03:48 PM

बेंगलुरु में खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई (mumbai) को 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपना नाम किया है।
भोपाल: मध्य प्रदेश (madhya pradesh) ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (ranji trophy) को अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरु में खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई (mumbai) को 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपना नाम किया है।
जीत के साथ ही खत्म हुआ 88 साल का सूखा
आखिरी दिन मुंबई ने एमपी के सामने जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम ने 29.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश की इस जीत के हीरो यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार रहे हैं। जिन्होंने पहली पारी में शतक जड़कर टीम को बढ़त दिलाई थी। खिताब जीतकर एमपी ने 88 साल का सूखा खत्म किया है।
इन खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका
एमपी ने 108 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा 30वें ओवर की एक गेंद रहते ही कर लिया। हिमांशु ने इस दौरान 37 तो शुभम और पाटीदार ने 30-30 रन की पारी खेली। पाटीदार ने विनिंग शॉट लगाकर मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी का नया बादशाह दिला दिया।