भारत की जीत की जश्न रैली पर पथराव, फायरिंग, आगजनी से बिगड़ा माहौल, पुलिस ने स्थिति को संभाला
Edited By meena, Updated: 10 Mar, 2025 12:32 PM

इंदौर के महू भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद निकल रही रैली पर पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के महू भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न के बाद निकल रही रैली पर पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया। भारत की शानदार जीत के बाद यहां देशभर में जश्न का माहौल था उसी दौरान महू में एक के बाद दो गुट एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर पथराव किया। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई और भीड़ ने दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने स्थिति संभाली और मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ग्रामीण एसपी हितिका वासल और कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की जीत पर जश्न मनाने वाली रैली निकाली जा रही थी। रैली जब मस्जिद के पास पहुंची तो दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक गुट ने दूसरे पर पथराव कर दिया। जिससे कई लोग घायल हो गए।

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का महू की घटना पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बेटा बेटी की शादी करते हो तुम जश्न मनाते हो ना भारत जीता है तो उसकी आतिशबाजी से नफरत क्यों ? अगर इनको पटाखों से नफरत है तो इनको डॉ मोहन यादव के पटाखे के डंडा खाने पड़ेंगे।