नरेंद्र मोदी भगवान का अवतार...CM शिवराज ने PM की जमकर की तारीफ

Edited By meena, Updated: 07 Dec, 2023 07:03 PM

narendra modi is incarnation of god cm shivraj

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जुट गई है

श्योपुर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नतीजों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जुट गई है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना भगवान से की है और कहा है कि मोदी भारत के लिए एक वरदान हैं और उनके नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मध्य प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत के बाद अब अब शिवराज  सिंह चौहान ‘मिशन 29’ के लिए जुट गए हैं। जहां भाजपा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई उन सीटों पर अब पार्टी का फोकस है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने श्योपुर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि हम भले ही विधानसभा चुनाव में यहां से सीटें हार गए हों, लेकिन लोकसभा चुनाव में यहां की दोनों सीटें जीतने का संकल्प लेना है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए एक वरदान हैं और उनके नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

PunjabKesari

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम भले ही यहां नहीं जीते, लेकिन पूरे प्रदेश में ऐसा बहुमत मिला है कि सब दंग रह गए हैं। ये प्रचंड विजय बहनों के आशीर्वाद से मिली है। उन्होने कहा कि ‘हमने जनता के विकास के लिए काम किया है और ये डबल इंजन की सरकार के काम की जीत है। और ये विजय लाड़ली बहनों के तुम्हारे भाई के प्रति प्यार और स्नेह की जीत है। आज आपका भाई आपको ये वचन देता है कि हमने जो भी वचन और गारंटी दिया है, वो सब पूरी करेंगे।’

PunjabKesari

इस मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। नरेंद्र मोदी भारत को भगवान का वरदान है। हम उनके पीछे खड़े हैं। वे फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए मध्य प्रदेश कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इसलिए हम मध्य प्रदेश से हर सीट पीएम मोदी को समर्पित करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!