कुदरत का करिश्मा, उल्टी तरफ धड़कता है इस शख्स का दिल

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 21 May, 2019 01:29 PM

nature s charisma beats upside down the heart of this man

एमवाय अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां इलाज के लिए आए एक मरीज के सारे अंग विपरीत दिशा में पाए गए। इसका खुलासा तब हुआ जब अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले मरीज का सीटी स्कैन किया गया। मरीज की इस अवस्था को मेडिकल में सांइटस इंवर्सेस कहा जाता...

इंदौर: एमवाय अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां इलाज के लिए आए एक मरीज के सारे अंग विपरीत दिशा में पाए गए। इसका खुलासा तब हुआ जब अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले मरीज का सीटी स्कैन किया गया। मरीज की इस अवस्था को मेडिकल में सांइटस इंवर्सेस कहा जाता है। इस बीमारी में शरीर के भीतरी अंग सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा विपरीत स्थिति में होते हैं। मानवीय शरीर में अंगों की यह अजब-गजब स्थिति एक लाख में से केवल 10 ही लोगों में पाई जाती है। बाणगंगा का रहने वाला यह युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर रविवार को अस्पताल में भर्ती हुआ था।

PunjabKesari

पेट दर्द की शिकायत लेकर आया था मरीज
इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर अरविंद शुक्ला ने बताया कि मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले जब मरीज की अलग-अलग जांच कराई गई, तो खुलासा हुआ कि जन्मजात विकृति के कारण दिल के अलावा उसके कुछ अन्य प्रमुख भीतरी अंग भी सामान्य स्थिति की तुलना में उल्टी दिशा में हैं।
 

PunjabKesari

मरीज के ये अंग भी उल्टी साइड हैं
डॉक्यटर ने बताया कि मरीज का लीवर भी बाईं तरफ है जो सामान्य तौर पर दाईं तरफ होता है। अपेंडिक्स और छोटी आंत चिपकी व उलझी हुई मिलीं। बड़ी आंत भी बायीं तरफ न होकर दायीं तरफ थी। इसे ठीक करने के लिए ऑपरेशन जरूरी था लेकिन वह भी अंगों के दूसरी दिशा में होने की वजह से चुनौतीपूर्ण था। जोखिम कम से कम हो, इसलिए दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। इस स्थिति में हार्ट में भी कई जटिलताएं मिलती हैं। जैसे हृदय में छेद होना, हार्ट के वॉल्व में खराबी होना। इसलिए बेहोशी के दौरान भी कई जोखिम हो सकते थे।

PunjabKesari

विभागाध्यक्ष डॉ. आरके माथुर के मार्गदर्शन में डॉ. मनीष कौशल, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. यश मदनानी, डॉ. सौरभ राज, डॉ. रोहित दुबे, डॉ. शशांक बघेल की टीम ने दूरबीन पद्धति से अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया। अंतत: ऑपरेशन सफल रहा और मरीज को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन उन्हें समय-समय पर डॉक्टरों को दिखाते रहने की सलाह दी जाएगी।

 

यह भी देखें... अजीब सी हरकतें करता है ये लड़का, गांव वाले कहते हैं इस पर प्रेत-आत्मा का साया है

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!