Edited By Desh sharma, Updated: 02 Nov, 2025 02:27 PM

खजुराहो एयरपोर्ट की कुर्की खबर सुनते ही कल से हड़कंप मच गया था। लेकिन आज खबर आई है कि खजुराहो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने संपत्ति कर की राशि खजुराहो नगर परिषद के खाते में जमा करा दी है
छतरपुर (राजेश चौरसिया): खजुराहो एयरपोर्ट की कुर्की खबर सुनते ही कल से हड़कंप मच गया था। लेकिन आज खबर आई है कि खजुराहो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने संपत्ति कर की राशि खजुराहो नगर परिषद के खाते में जमा करा दी है और अब कुर्की की प्रक्रिया नहीं होगी। इस खबर से सबने राहत की सांस ली है।
20 साल से नहीं दिया था टैक्स, नगरपरिषद ने खजुराहो एयरपोर्ट कुर्की के दिये थे आदेश
विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो से बड़ा ही अजब मामला निकलकर सामने आया था कि खजुराहो एयरपोर्ट पर खजुराहो नगर परिषद का 45 लाख रुपये संपत्ति कर पिछले कई वर्षों से बकाया था। नगरपरिषद खजुराहो ने नोटिस जारी करते हुए राशि जमा न करने पर कुर्की की कार्रवाई की बात कही थी। मामला प्रकाश में आने और मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने नगर परिषद खजुराहो के खाते में बकाया राशि को जमा करवाया दिया है। विकट स्थिति को पनपने से पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामला संभाल लिया है।